How to create Subdomain in Hostinger 2022 क्या आप भी वर्डप्रेस में सब डोमेन कैसे बनाते हैं जानना चाहते हैं अगर हां तो आप एक सही पेज पर हैं इस पेज में होस्टिंगर होस्टिंग में सब डोमेन कैसे बनाते हैं इस विषय पर जानकारी दी गई है जिसमें स्टेप बाय स्टेप वर्डप्रेस पर सब डोमेन बनाने से संबंधित हर एक पक्ष को विस्तार से समझाया गया है जिसे पढ़ने के बाद आप भी बहुत आसानी से अपने वर्डप्रेस वेबसाइट पर बिना किसी परेशानी और टेक्निकल नॉलेज के सब डोमेन बना सकते हैं
तो यदि आप भी पूरे डिटेल में सब डोमेन बनाने पर जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे साथ इस पेज पर बने रहें । और हां यदि अभी तक आपके ब्लॉग को Google Adsense का approval नहीं मिला हुआ है तो आपको हमारा यह AdSense Approval tricks in hindi पोस्ट भी ज़रूर पढ़ना चाहिए और उसमें बताएं गए तरीकों को Follow करना चाहिए जिसमें हमनें खुद के अनुभव से गूगल एडसेंस का अप्रूवल कैसे लिया सब कुछ विस्तार से बताया हुआ है
खैर आइए आजके इस विषय पर आगे बढ़ते हैं और स्टेप बाय स्टेप यह जानते हैं कि वर्डप्रेस पर सब डोमेन कैसे बनाया जाता है इस पर यह तो हम बस जानते हैं WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए हमें Domain और Web Hosting की जरूरत पड़ती है और जब आपके पास ये दोनों चीजें हो जाती हैं तब आप बहुत आसानी से वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते हैं
जिसके लिए आपको अपने Domain name को होस्टिंग के साथ Connect करना पड़ता है और जब आप इस प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं तब आप अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस को इंस्टॉल करते हैं इस तरीके से वर्डप्रेस पर आपका वेबसाइट स्थापित हो जाता
यह भी पढ़ें:-
लेकिन इसके साथ साथ जब आप किसी web hosting कंपनी से होस्टिंग लेते हैं तो वह आपको एक अतिरिक्त सुविधा भी उपलब्ध करवाता है जिसकी मदद से आप अपने main domain को इस्तेमाल करते हुए उसी डोमेन से अलग-अलग कई सारे वेबसाइट बना सकते हैं और आज हम यही जानेंगे How to create Subdomain in Hostinger Hosting मैंने इस पेज में होस्टिंगर वेब होस्टिंग कंपनी को लिया है पर यदि आपने किसी दूसरी कंपनी से होस्टिंग लिया हुआ है तो भी आप नीचे बताए स्टेप को फॉलो करके अपने वर्डप्रेस पर सब डोमेन बना सकते हैं क्योंकि लगभग सभी होस्टिंग कंपनियों का सब डोमेन बनाने की प्रक्रिया एक जैसा ही होता है।
लेकिन आपको सब डोमेन बनाने से पहले सब डोमेन होता क्या है यह भी पता होनी चाहिए तो हम विषय पर आगे बढ़ते हैं और सब डोमेन क्या है यह जानते हैं
What is a Subdomain in Hindi – (Subdomain क्या होता है?)
सब डोमेन क्या है यह जानने के लिए सबसे पहले आपको डोमेन क्या है? डोमेन का मतलब क्या होता है?इसे समझना होगा। डोमेन के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर जाकर सबसे पहले हमारा यह आर्टिकल पढ़ ले ताकि आपको सब डोमेन के बारे में सही जानकारी हो सके
Sabdomain का मतलब होता है आपके मेन वेबसाइट का वह ‘Domain Name’ जिसको उपयोग करते हुए आप second level domain बनाते हैं आइए इसे और आसान व सरल शब्दों में समझते हैं माना यह मेरी एक वेबसाइट है rishiuikey.com जो एक टॉप लेवल डोमेन है और मैं इस पर हिंदी में कंटेंट पब्लिश करता हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि इसी डोमेन को यूज करते हुए मैं एक इंग्लिश वेबसाइट भी बना लूं तो यह संभव है सब डोमेन कि मदद से नहीं समझे चलिए अच्छे से समझते हैं
अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है और आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आपको वर्डप्रेस के बारे में यह जरूर पता होनी चाहिए कि आप जिस भी होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग लेते हैं तो वह आपको एक अतिरिक्त सुविधा भी उपलब्ध करवाती है और वह सुविधा है multiple subdomain बनाने का मतलब आप जिस भी कंपनी के होस्टिंग के साथ अपना Domain Name जोड़ते हैं तो वह होस्टिंग कंपनी आपको उसी डोमेन के अलग-अलग कई सारे second level domain बनाने का फीचर उपलब्ध करवाता है जिसकी मदद से आप कई सारे वेबसाइट एक ही डोमेन को यूज करके बना सकते हैं
Example:-
देखिए यह मेरी एक वेबसाइट है rishiuikey.com और यह एक ‘top level domain’ है यदि मुझे इस main site में Subdomain बनाना हो तो मैं कुछ इस प्रकार अलग-अलग कई सारे subdomain बना सकता हूं- english.rishiuikey.com, hindi.rishiuikey.com, support.rishiuikey.com, blog.rishiuikey.com आदि
तो अगर आप चाहते हैं कि आपके पास एक ही domain name वाले अलग-अलग भाषाओं की वेबसाइट हो तो आप सब डोमेन बना कर एक ही डोमेन से अलग-अलग वेबसाइट बना सकते हैं जिसके लिए आपको अलग से वेब होस्टिंग खरीदने की जरूरत नहीं है और इसका सबसे अच्छा उदाहरण है Google.com और इस बात को आप सब जानते हैं google.com एक main domain जबकि गूगल के अनेकों सब डोमेन मौजूद हैं
जैसे- support.google.com, search.google.com, accounts.google.com, play.google.com आदि तो अब आपने सब डोमेन के बारे में समझ लिया होगा आइए अब सब डोमेन कैसे बनाते हैं यह सीख लेते हैं
How to create Subdomain in Hostinger| Hosting me Subdomain kaise Banaye
Subdomain kaise banaye वैसे तो subdomain create करने का जो process है लगभग सभी hosting provider’s कंपनियों की एक जैसे ही है पर मैं इस post में hostinger hosting mein subdomain kaise banaye इस पर बात करने वाला हूं
तो यदि आप भी hostinger hosting के साथ अपना wordpress site बना रखे हैं और hostinger hosting me subdomain kaise banaye यह जानना चाहते हैं तो नीचे हम subdomain create करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं तो आप इन स्टेप को फॉलो करके hostinger hosting me subdomain create कर सकते हैं
पर यदि आपने किसी दूसरे hosting provider कंपनी से होस्टिंग ले रखा है और आप उस पर subdomain create करना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं तो हम उस पर भी आपको पूरी डिटेल में एक आर्टिकल जरूर देंगे
Create a Subdomain in Hostinger Step by Step
आइए होस्टिंगर होस्टिंग में सब डोमेन बनाना सीख लेते हैं आप सब डोमेन बनाने के लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें
Step 1). Hostinger hpanel में login करें?
सबसे पहले आपको अपने hostinger hosting provider कंपनी की official website में जाना है और hostinger hpanel में login करना होगा जिसके लिए आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना होगा अब आप अपने hostinger hpanel dashboard पर आ चुके होंगे जो कुछ इस प्रकार दिखाई दे रहा होगा
अब यहां पर आपने होस्टिंगर होस्टिंग के साथ जो भी Domain add किए होंगे वो सभी दिखाई दे रहे होंगे पर यदि आपको आपका hosting plan और Domain दिखाई नहीं दे रहें हैं तो सबसे ऊपर दिखाए गए होस्टिंग वाले विकल्प पर क्लिक करें इससे आपके जितने भी होस्टिंग प्लान के साथ Domain link 🖇️ होंगे दिखाई देने लगेंगे और आप उस पर जैसे क्लिक करेंगे तो अब आप दिखाए गए पेज पर होंगे और आपके Domain के राइट साइड पर manage का विकल्प दिखाई दे रहा होगा आप मैनेज पर क्लिक करें
Step 2). Click on Domains Option
आपने जैसे ही मैनेज विकल्प पर क्लिक किया होगा अब आप नीचे दिखाएं गए hosting account पेज पर होंगे अब यहां पर आपको वह सभी सेटिंग्स देखने को मिल जाते हैं जो hosting provider कंपनी आपको उपलब्ध करवाती है तो अब इनमें से आपको पेज को स्क्रॉल करके Domains विकल्प पर क्लिक करना है जैसा की इमेज पर दिखाया गया है
Step 3). Create a new subdomain
अब आपके सामने अगला पेज कुछ इस प्रकार से निकल कर आएगा जो नीचे दिखा रहा है यहां पर आपको inter subdomain का विकल्प दिखाई दे रहा होगा अब आपको इस बॉक्स में वह नाम इंटर करना है जिस नाम से आप अपना subdomain create करना चाहते हैं इसके अलावा create के ठीक नीचे एक छोटा सा बॉक्स दिखाई दे रहा होगा जहां पर Custom folder for subdomain लिखा हुआ है इसका मतलब यह आपसे यह पूछ रहा है क्या आप अपने सब डोमेन के लिए कोई अलग से फोल्डर बनाना चाहते हैं
अगर आप चाहते हैं कि जो आप Subdomain बना रहे हैं तो उसका जो भी Data है वो एक अलग Folder 📁 में Stor हो तो आप इसकी मदद से एक अलग फोल्डर बना सकते हैैं
जब आप अपना subdomain नाम चुन लेते हैं और इस बाक्स को टिक मार्क कर लेते हैं तो अब आपको create पर क्लिक करना है आपने जैसे ही इस स्टेप को फॉलो किया होगा आपका अगला पेज कुछ इस प्रकार दिखाई दे रहा होगा
इस पेज में आपको अपने उस folder 📂 का चुनना होगा जिस पर आप अपने subdomain का Data स्टोर करना चाहते हैं और create पर दुबारा क्लिक करें
Step 4). Successful create Subdomain
अब आपका Subdomain सफलता पूर्वक बन चुका है जिसका नोटिफिकेशन आपको ऊपर दिखाए भी रहा होगा इसके अलावा नीचे की तरफ आपको अपना Subdomain देखने को मिल रहा होगा जैसा कि आप इस Image पर देख सकते हैं
तो अब तक हमने सीखा कि सब डोमेन कैसे बनाते हैं अब आइए subdomain में wordpress कैसे install करते हैं यह भी सीख लेते हैं
How to Install WordPress on a Subdomain Hostinger
तो ऊपर हमनें Subdomain create करने के बारे जाना अब हम उसी Subdomain पर WordPress Installation के बारे में भी सीख लेते हैं जिसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
Step 1). Create a MySQL Database
हम अपने Subdomain me wordpress install करने के लिए सबसे पहले एक Database बनाएंगे। हालाकी इस optional को आप चाहें तो बनाएं या बाद में बना सकते हैं पर मैं यही सलाह दूंगा कि आप इसे अभी बना लें। तो Database create करने के लिए आप यह फॉलो करें
अगर आप यह प्रक्रिया अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से कर रहे हैं तो लेफ्ट साइड पर दिखाए गए विकल्पों में से Database विकल्प का चयन करें पर यदि आप इस प्रक्रिया को अपने फोन पर कर रहे हैं तो Database बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Hostinger hpanel में राइट साइड ऊपर में तीन डाट दिखाई दे रही होंगी तो उन पर क्लिक करें अब आप इस पेज में होंगे जो नीचे स्क्रीनशॉट पर दिखाया गया है
आप जैसे ही Database पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको और भी विकल्प दिखाई देंगे पर सबसे पहले आपको MySQL database दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें जैसा इस इमेज पर दिखाया गया है
आप जैसे ही MySQL database पर क्लिक करते हैं नीचे दिखाए गए पेज पर होंगे यहां आपको MySQL database name और user ID तथा password 🔑 बनाना होगा। आप चाहें तो इसे कहीं नोट बुक में लिख कर रख सकते हैं
जब आप डाटाबेस, यूजर नेम तथा पासवर्ड बना लेते हैं तब आपको create पर क्लिक करना होगा। अब आपका डाटाबेस बन चुका है चलिए अब हम अपने सब डोमेन पर वर्डप्रेस इंस्टॉल कर लेते हैं
Step 2). Click on the wordpress and dashboard
अब यहां पर लेफ्ट कॉर्नर में दिखाए गए ऑप्शन में से वर्डप्रेस पर क्लिक करें तथा डैशबोर्ड पर जाएं जैसा इस स्क्रीन शॉट पर दिखाया गया है
Step 3). Install another WordPress
तो आप जैसे ही डैशबोर्ड पर क्लिक करते हैं नीचे दिखाए गए पेज में होंगे अब आप पेज को थोड़ा सा ऊपर की ओर स्क्रॉल करें अब नीचे आपको site installs वाले सेक्शन में install another WordPress का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर आपको install पर क्लिक करना है
अब अगले पेज में पेज को स्क्रॉल करने पर हो सकता है आपके सामने बहुत सारे CMS यानी (content management system) दिखाई दें आपको वर्डप्रेस पर क्लिक करना है
Step 4). Install WordPress on your subdomain
आप जैसे ही wordpress CMS पर क्लिक करते हैं अगला पेज आपके सामने नीचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट का होगा।
यहां पर आपको सबसे पहले आपका main domain दिखाई दे रहा होगा और बगल में dropdown menu दिख रहा होगा आप ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें। यहां आप पहले बॉक्स में अपना Subdomain चुनें जिसे आपने अभी बनाया है अब अगले बॉक्स में administrator username दिखाई दे रहा होगा यहां पर आप अपना कोई एक यूजरनेम चुने तथा तीसरे बॉक्स में administrator password बनाए जो आपको याद रह सके आप चाहें तो इसे भी नोटबुक में लिखकर रख सकते हैं अगले बॉक्स में आपको अपना ईमेल आईडी दिखाई दे रहा होगा आप चाहें तो इसे बदल भी सकते हैं। इसके बाद अगले बॉक्स website title चुने जो आप अपनी वेबसाइट का नाम रखना चाहते हैं
अब नीचे आपको एक दूसरा बॉक्स भी दिखाई दे रहा होगा database का तो हमने कुछ देर पहले database create किया हुआ था तो दिखाएगा ड्रॉप डाउन मेनू में से अपना वह डाटाबेस चुनें जिसे हमने अभी बनाया था और डाटा बेस के साथ हमने एक पासवर्ड भी बनाया था तो हम उस पासवर्ड को भी database password वाले बॉक्स में भरेंग जब आप इन सारे विकल्पों को भर लेते हैं तो अब आपको नीचे दिखाए गए Install button पर एक बार क्लिक कर देना है कुछ समय रुकें आपके सब डोमेन पर वर्डप्रेस इंस्टॉल हो चुका है हमने आपकी और सुविधा के लिए ऊपर वीडियो भी include किया हुआ है ताकि आप को समझने में आसानी हो
Conclusion
तो आज के इस लेख में हमने जाना How to create Subdomain in Hostinger Hosting step by step guide in Hindi 2022|होस्टिंगर होस्टिंग में सब डोमेन कैसे बनाएं? इस विषय पर मुझे पूरी उम्मीद है इस जानकारी से आपको अपने वर्डप्रेस पर सब डोमेन कैसे इंस्टॉल करते हैं की जानकारी मिल चुकी होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा अपने Facebook group और अन्य social media sites पर भी शेयर करें तथा हमें कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया जरूर लिखें और हमें बताएं कि आप और किस विषय पर पढ़ना चाहते हैं हम जल्द ही उस पर आपको आर्टिकल देंगे इसके अलावा आप हमारे rishiuikey.in को subscribe कर ले ताकि हम जब भी इसी तरह की जानकारी अपलोड करें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सकें
तो दोस्तों अब आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं बहुत जल्द एक और नई जानकारी में तब तक के लिए धन्यवाद नमस्कार दोस्तों
0 Comments